संगीत और नृत्य हमे ईश्वर से एकाकार कराते हैं । यह मनुष्य की श्रेष्ठतम अभिव्यक्तियों में से एक है । उक्त बातें लिरिक्स अकादमी ऑफ म्यूजिक के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम लैंप्स फिएस्टा में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कही । उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी में कला और संगीत की समझ विकसित करना उन्हें और बेहतर बनाने में मदद करेगा । कार्यक्रम की अतिथि महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने कहा कि एक।ही मंच पर इतने कलाकारों और विधाओं को देखना सच में रोमांचित करने वाला हैं। कार्यक्रम में अतिथि ज्योतिर्विद नरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि कला और संगीत आपके पूरे व्यक्तित्व का प्रतिबिंब होती है ।