संगीत और नृत्य हमे ईश्वर से एकाकार कराते हैं । यह मनुष्य की श्रेष्ठतम अभिव्यक्तियों में से एक है । उक्त बातें लिरिक्स अकादमी ऑफ म्यूजिक के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम लैंप्स फिएस्टा में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कही । उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी में कला और संगीत की समझ विकसित करना उन्हें और बेहतर बनाने में मदद करेगा । कार्यक्रम की अतिथि महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने कहा कि एक।ही मंच पर इतने कलाकारों और विधाओं को देखना सच में रोमांचित करने वाला हैं। कार्यक्रम में अतिथि ज्योतिर्विद नरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि कला और संगीत आपके पूरे व्यक्तित्व का प्रतिबिंब होती है ।



नई पीढ़ी में इस संस्कार का होना उन्हें एक बेहतर इंसान तो बनाएगा ही उन्हें अपने कैरियर और जीवन में भी किसी भी परिस्थिति से लड़ने में सक्षम बनाएगा । पूर्व महापौर सत्या पाण्डेय ने कार्यक्रम की सराहना की और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पदंत जैन जी, डी जी एम स्टेट बैंक कुमार आनंद , यशवंत सिंह (बौद्ध संग्रहालय), रविशंकर खरे, मोबाइल बाबा शैलेश त्रिपाठी, दिव्येंदु नाथ ,विजय कुमार श्रीवास्तव , नवीन श्रीवास्तव ,अचिंत्य लाहिरी ,प्रदीप त्रिपाठी, शैवाल शंकर, रूपेश श्रीवास्तव और श्रीमती सावित्री दास जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत और कला प्रेमी उपस्थित थे । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संस्था के गायकों द्वारा प्रस्तुत रेट्रो सॉन्ग रहा ।



संस्था की निदेशिका कल्पना श्रीवास्तवा ने कहा कि संस्था की स्थापना 2012 में की गई थी और यह कार्यक्रम संस्था के संस्थापक स्वर्गीय रवि श्रीवास्तव की स्मृति में किया जाता है । इस कार्यक्रम में संस्था के विद्यार्थियों के अलावा गोरखपुर के अन्य बच्चों को भी ऑडिशन के माध्यम से चयनित किया गया। आज इस प्रतियोगिता का फाइनल है जिसमें विजयी प्रतिभागी निम्न रहे । गायन में प्रथम अंकिता राय , द्वितीय पूजा गुप्ता, तृतीय प्रिंस । नृत्य में प्रथम मिष्टी मिश्रा , द्वितीय यास्वी मिश्रा , तृतीय समृद्धि मिश्रा। वाद्य यंत्र में प्रथम आयुश, द्वितीय पृथु और तृतीय स्थान पर अथर्व रहे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी सुधी जनों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी प्रतिभागियों और कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।कार्यक्रम में नवीन अग्रवाल , विवेक श्रीवास्तव , निखिल पांडेय, धीरज सिंह, मिश्रा बंधु सहित बहुत से कला प्रेमी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडेय ने किया ।